Wednesday, August 13, 2014

Important Chemistry MCQs Part-I

 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (भाग-1)


1. स्टार्च को माल्टोज में परिवर्तित करने वाला एन्जाइम है-
(a) इन्वर्टेज
(b) जाइमेस
(c) डायस्टेज
(d) माल्टोज
2. डायनामाइट में मुख्य रूप से पाया जाता है-
(a) टी. एन. टी.
(b) आर. डी. एक्स.
(c) नाइट्रोग्लिसरीन
(d) पिक्रिक अम्ल
3. सिरके में पाया जाता है-
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) एसिटिक अम्ल
(c) फॉर्मिक अम्ल
(d) नाइट्रिक अम्ल
4. खाद्य पदार्थों के संरक्षण में प्रयोग किया जाता है-
(a) नाइट्रिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) फिनॉल
(d) बेन्जोइक अम्ल
5. रबर के संश्लेषण में निम्न का प्रयोग किया जाता है-
(a) एसिटिलीन
(b) आइसोप्रीन
(c) एथिलीन
(d) अमोनिया
6. पॉलीथीन प्राप्त होता है-
(a) नाइट्रिक अम्ल से
(b) पिक्रिक अम्ल से
(c) एथिलीन के बहुलीकरण से
(d) पॉली विनाइल के बहुलीकरण से
7. क्लोरो एथिलीन के बहुलीकरण से प्राप्त होता है-
(a) पॉलीथीन
(b) रबर
(c) यूरिया
(d) पी. वी. सी.
8. किसी ठोस पदार्थ के बिना द्रव में बदले सीधे वाष्प में परिवर्तित होने को कहते हैं-
(a) ऊर्ध्वपातन
(b) आसवन
(c) बहुलीकरण
(d) क्वथन
9. किसी द्रव का क्वथनांक वह निश्चित ताप है, जिस पर उसका वाष्प दाब-
(a) वायुमंडलीय दाब से अधिक होता है
(b) वायुमंडलीय दाब से कम होता है
(c) वायुमंडलीय दाब के बराबर होता है
(d) इनमें कोई नहीं
10. मार्श गैस है-
(a) एथेन
(b) मिथेन
(c) अमोनिया
(d) क्लोरीन
11. आग बुझाने में काम आने वाली गैस है-
(a) क्लोरीन
(b) अमोनिया
(c) हाइड्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
12. गोबर गैस में मुख्यतः होती है-
(a) ऑक्सीजन
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) मिथेन
(d) एथिलीन
13. सोने के आभूषण बनाते समय इसमें मिलाया जाता है-
(a) तांबा
(b) पारा
(c) प्लैटिनम
(d) एल्युमिनियम
14. हाइड्रोजन के समस्थानिक होते हैं-
(a) 5
(b) 7
(c) 2
(d) 3
15. नायलॉन बनाने में प्रयुक्त कच्चा पदार्थ है-
(a) एथिलीन
(b) एडिपिक अम्ल
(c) यूरिया
(d) फॉर्मेल्डिहाइड
16. शुद्ध जल का pH मान होता है-
(a) 2
(b) 9
(c) 7
(d) 14
17. साधारण नमक है-
(a) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(b) सोडियम कार्बोनेट
(c) सोडियम बाइकार्बोनेट
(d) सोडियम क्लोराइड
18. मोमबत्ती का जलना है-
(a) रासायनिक परिवर्तन
(b) भौतिक परिवर्तन
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
19. लोहे में जंग लगने पर उसका भार-
(a) घट जाता है
(b) बढ़ जाता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) पहले घटता है, फिर बढ़ता है
20. 'बॉक्साइट' किसका अयस्क है-
(a) लोहे का
(b) चाँदी का
(c) पारे का
(d) एल्युमिनियम का
21. हीरा कार्बन का-
(a) अपररूप है
(b) बहुलक है
(c) दोनों है
(d) सभी असत्य है
22. पिच ब्लेंड अयस्क है-
(a) एल्युमिनियम का
(b) काँच का
(c) रेडियम का
(d) चाँदी का
23. आधुनिक आवर्त सारणी आधारित है-
(a) अणु भार पर
(b) परमाणु भार पर
(c) परमाणु क्रमांक पर
(d) न्यूट्रॉनों पर
24. वेल्डिंग में निम्न गैसों का मिश्रण किया जाता है-
(a) नाइट्रोजन व ऑक्सीजन
(b) एथिलीन व ऑक्सीजन
(c) एथिलीन व एसिटिलीन
(d) एसिटिलीन व ऑक्सीजन
25. निम्न में कीटाणुनाशक है-
(a) नाइट्रोटॉल्विन
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) डी. डी. टी.
(d) सोडियम कार्बोनेट
26. सिनेबार निम्न का अयस्क है-
(a) पारा
(b) एल्युमिनियम
(c) सिल्वर
(d) लोहा
27. आतिशबाजी में हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
(a) सोडियम
(b) मैग्नीशियम
(c) बेरियम
(d) स्ट्रांसियम
28. कार्नेलाइट निम्न का अयस्क है-
(a) जस्ता
(b) पारा
(c) सिल्वर
(d) मैग्नीशियम
29. हँसाने वाली गैस है-
(a) नाइट्रस ऑक्साइड
(b) अमोनिया
(c) हाइड्रोजन सल्फाइड
(d) हाइड्रोजन क्लोराइड
30. सोडियम धातु बुन्सेन ज्वाला के साथ सुनहरा पीला रंग देता है, क्योंकि-
(a) सोडियम अत्यधिक सक्रिय होता है
(b) इसका आयनन विभव न्यून होता है
(c) सोडियम पीले रंग का होता है
(d) सभी सत्य हैं
31. फोटोग्राफी में प्रयोग किये जाने वाले हाइपो विलयन का रासायनिक नाम है-
(a) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(b) सिल्वर ब्रोमाइड
(c) सोडियम थायोसल्फेट
(d) हाइड्रोजन परॉक्साइड
32. कपूर को निम्न विधि से शुद्ध किया जाता है-
(a) ऊर्ध्वपातन
(b) आसवन
(c) वर्णलेखन
(d) निर्वात् आसवन
33. सोडियम को रखा जाता है-
(a) जल में
(b) पेट्रोल में
(c) मिट्टी के तेल में
(d) ईथर में
34. लैसग्ने परीक्षण द्वारा निम्न तत्व की पहचान की जाती है-
(a) सल्फर
(b) नाइट्रोजन
(c) क्लोरीन
(d) उपर्युक्त सभी
35. लोहा प्रचुर मात्रा में निम्न में पाया जाता है-
(a) हरी सब्जियों में
(b) दूध में
(c) रसेदार फलों में
(d) अण्डे में
36. एनीमिया किस तत्व की कमी से होता है?
(a) कैल्सियम
(b) मैग्नीशियम
(c) फॉस्फोरस
(d) लोहा
37. अमलगम है-
(a) एक मिश्रधातु, जिसमें एल्युमिनियम होता है
(b) एक मिश्रधातु, जिसमें सिल्वर होता है
(c) एक ठोस पदार्थ
(d) एक मिश्रधातु, जिसमें पारा होता है
38. निम्न में कौन सी धातु सदैव मुक्त अवस्था में पायी जाती है?
(a) सोना
(b) यूरेनियम
(c) पारा
(d) नियॉन
39. वायुयानों के टायरों में भरने में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हीलियम
(d) नियॉन
40. पुराने तैल चित्रों (oil paintings) के रंगों को फिर से उभारने के काम आता है-
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) हाइड्रोजन परॉक्साइड
(c) भारी जल
(d) सिरके का अम्ल
41. सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों को रोकती है-
(a) ओजोन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) हीलियम
42. बेकिंग सोडा है-
(a) सोडियम कार्बोनेट
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) सोडियम बाइकार्बोनेट
(d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
43. धोवन सोडा है-
(a) पोटैशियम डाई क्रोमेट
(b) सोडियम सल्फेट
(c) सोडियम बाइकार्बोनेट
(d) सोडियम कार्बोनेट
44. निम्न में कौन सा तत्व सभी रंगीन यौगिक बनाता है?
(a) क्रोमियम
(b) पोटैशियम
(c) एल्युमिनियम
(d) सोडियम
45. सबसे हल्का तत्व है-
(a) हाइड्रोजन
(b) हीलियम
(c) सोडियम
(d) पोटैशियम
46. सोना निम्न अम्ल में घुल जाता है-
(a) सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) सान्द्र नाइट्रिक अम्ल
(c) अम्लराज
(d) एसिटिक अम्ल
47. आतिशबाजी में चटक लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
(a) सोडियम
(b) बेरियम
(c) मैग्नीशियम
(d) स्ट्रांसियम
48. दियासलाई में प्रयुक्त होता है-
(a) लाल फॉस्फोरस
(b) सफेद फॉस्फोरस
(c) सोडियम
(d) पोटैशियम
49.  कार्बनिक यौगिक के सूक्ष्म जीवों द्वारा धीरे-धीरे अपघटित होने की क्रिया को कहते हैं-
(a) क्लोरीनीकरण
(b) बहुलीकरण
(c) पाश्चुरीकरण
(d) किण्वन
50. क्लोरोफॉर्म को सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में वायु में खुला छोड़ देने पर बनती है-
(a) क्लोरीन
(b) फॉस्जीन
(c) अमोनिया
(d) सल्फर-डाई-ऑक्साइड

Answers: 1.A 2.C 3.B 4.D 5.B 6.C 7.D 8.A 9.C 10.B 11.D 12.C 13.A 14.D 15.B 16.C 17.D 18.A 19.B 20.D 21.A 22.C 23.C 24.D 25.C 26.A 27.C 28.D 29.A 30.B 31.C 32.A 33.C 34.D 35.A 36.D 37.D 38.A 39.C 40.B 41.A 42.C 43.D 44.A 45.A 46.C 47.D 48.A 49.D 50.B







 

No comments:

Post a Comment